मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई स्वर्गीय देवेंद्र गौतम के निधन पर जताया शोक

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई स्वर्गीय देवेंद्र गौतम के निधन पर जताया शोक

 


हिसार/चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को नारनौंद पहुंचकर विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई स्वर्गीय देवेंद्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र गौतम का निधन परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति है।

 

गौरतलब है कि देवेंद्र गौतम पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। वे 63 वर्ष के थे।

 

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments