सीएम विंडो, जन संवाद व मुख्यमंत्री सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर पर मिली शिकायतों को गंभीरता से लें नोडल अधिकारी
सभी के लिए आवास मुख्यमंत्री की प्राथमिकता - डॉ. साकेत कुमार
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार जो मुख्यालय पर सीएम विंडो, जन संवाद व मुख्यमंत्री सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर का कार्यभार भी देख रहे हैं ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन माध्यमों पर प्राप्त जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें। जिन विभागों ने शिकायतों पर निर्धारित समय पर कार्यवाही शुरू नहीं की है, उन विभागों को असंतुष्टि पत्र लिखा जायेगा।
डॉ. साकेत कुमार गुरुवार को सीएम विंडो, जन संवाद व मुख्यमंत्री सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर से संबंधित नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, शहरी संपदा (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) व आवास बोर्ड तथा सभी के लिए आवास विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्पष्ट किया कि बैठक में आने से पहले वे अपने विभाग से संबंधित शिकायतों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने कहा कि 120 दिनों से अधिक की शिकायतों पर यदि कार्यवाही आरम्भ नहीं की जाती है तो ऐसे विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी के लिए आवास मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ- साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्राथमिक योजनाओं में शामिल हैं। इसलिए आवास से जुड़े विभागों का दायित्व बनता है कि ऐसे शिकायतों व आवेदनों का निपटान शीघ्र किया जाये और लोगों को आवास आवंटन किये जाएँ। चाहे वे ग्रामीण क्षेत्रों में 100-100 गज के प्लाट हैं या शहरी क्षेत्रों में फ्लैट हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व आवास बोर्ड को अधिक तालमेल के साथ कार्य करना होगा तभी हम सबके लिए आवास के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया, राकेश संधू तथा आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार भी उपस्थित थे।
0 Comments