खेल नीति की बदौलत प्रदेश के युवा खेलों में छू रहे नई बुलंदियां : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 खेल नीति की बदौलत प्रदेश के युवा खेलों में छू रहे नई बुलंदियां : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी



दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है और इसी का नतीजा है कि प्रदेश के युवा खेलों के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पलवल जिले के गांव मुनिरगढ़ी के युवा निशानेबाज़ कपिल बैसला द्वारा की गई मुलाकात के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने कपिल बैसला को स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


गौरतलब है कि कजाकिस्तान के श्यामकेंट में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (जूनियर पुरुष वर्ग) में कपिल बैसला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 243.0 अंकों के स्कोर के साथ भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके अलावा उन्होंने एक और मुकाबले में रजत पदक भी अपने नाम किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल कपिल बैसला और उनके गांव मुनिरगढ़ी के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का मान बढ़ाने वाली है। उन्होंने श्री बैसला के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर कपिल बैसला के कोच विकास डागर, अभिभावक और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments