स्वदेशी दीपावली मेला 2025 विधिवत रुप से हुआ संपन्न
पंचकूला। स्वदेशी को बढ़ावा देने हेतु : "स्वदेशी लाओ, देश बढ़ाओ" थीम पर आधारित, पांच दिवसीय, स्वदेशी दीपावली मेला-2025 विधिवत रुप से संपन्न हो गया।
दीपावली मेला-2025 का आयोजन पंचकूला सैक्टर-20 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन (सामुदायिक केंद्र) में पंचकूला नगर निगम आयुक्त आर. के. सिंह व संघ के विभाग संघचालक रमाकांत एवं मेयर कुलभूषण गोयल के अलावा स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। संघ के विभाग संघचालक रमाकांत की गरिमामयी उपस्थिति ने स्वदेशी मेले को चार चांद लगाए।
इस मेले के संयोजक राष्ट्रीय कवि संगम के उत्तर भारत प्रभारी डॉ. सुरेंदर सिंगला, अरुण गर्ग, नरेंद्र पाल डाबला, विनीत वर्मा और गायिका मंजू चौहान रहे। मेले में लगे स्वदेशी उत्पादों के स्टाल ने सभी आयु वर्ग के लोगों का मन मोहा। स्वदेशी मेले में विभिन्न कल्चरल की छटा एक ही मच पर देखने को मिली। इस अवसर पर कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा, के अलावा अनेकों सांस्कृतिक एवं कल्चरल प्रोग्रामों का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के उतर क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राजेश गोयल एवं अमर र्टेक्स के एम डी अरुण ग्रोवर बतौर मुख्य अतिथि एवं, टोनी गुप्ता, प्रमोद, जय कौशिक, पार्षद सुशील गर्ग, सोनिया सूद, उमेश सूद, बेनू राव, सुरेन्द्र गोयल, आशीष गर्ग , भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में ऐसे स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि नागरिक "बाजार से विदेशी नहीं, स्वदेशी सामान ही खरीदें" का संकल्प लें। इस मौके पर कवि यश कांसल, कवि पवन मुसाफिर, कवियित्री सविता साबि, कवियित्री
कनिका शर्मा, कवि प्रवीण सुधाकर, विशिष्ट अतिथि दीपक गर्ग, विशिष्ट अतिथि प्रदीप गर्ग, विशिष्ट अतिथि मुकेश सिंगला, विशिष्ट अतिथि अनुज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि दिनेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि धर्मपाल सिंगला, विशिष्ट अतिथि दिनेश बंसल, लायल नवीन कांसल, पार्षद सुनील सिंगला के अलावा अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments