विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता

 *विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता*


*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल*


चंडीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को एक सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को स्वयं अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार वीरवार को दोपहर बाद कुरूक्षेत्र से चण्डीगढ़ आ रहे थे। जैसे ही उनका काफिला पंजाब के डेराबस्सी के पास पंहुचा तो सड़क पर आवारा पशु के साथ एक बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीच मंत्री ने तुंरत अपनी गाड़ी रूकवाकर उस सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अपनी गाड़ी में नजदीकी हस्पताल में पहुंचाया।



मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थिति को गंभीरता से देखते हुए डाक्टरों को तुंरत ईलाज करने के लिए कहा। इस उपरान्त उन्होंने युवक के परिजनों और स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया। उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि घायल के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो l


इस दौरान स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने मंत्री कृष्ण लाल पंवार की इस मानवतापूर्ण पहल की खुले दिल से सराहना की। उनके इस कदम ने यह संदेश दिया कि संकट की घड़ी में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्य ही सर्वोपरि हैं। मंत्री श्री पंवार द्वारा समय रहते की गई यह त्वरित कार्रवाई न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है।


 


 


इस उपरान्त मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने गन्तव्य कि और निकलते हुए कहा कि “किसी भी नागरिक के जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है। ऐसी स्थिति में तुरंत मदद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। सरकार और समाज तभी मजबूत बनते हैं जब हम मानवता को प्राथमिकता देते हैं।”

Post a Comment

0 Comments